: पर्यावरण प्रदूषण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अयान कुरैशी की फैक्ट्री सील
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
Wed, Oct 29, 2025
औद्योगिक क्षेत्र की दुर्गंध पर जनप्रतिनिधियों ने उठाए थे सवाल
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
उन्नाव। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश पर बुधवार को प्रशासन ने ग्राम चांदपुर, औद्योगिक क्षेत्र साइट-1 स्थित अयान कुरैशी की इकाई पर बड़ी कार्रवाई की। जांच में मृत जानवरों को काटकर हड्डी, चमड़ा और अन्य पार्ट निकालने कार्य में नियमितताएं और गंभीर पर्यावरण उल्लंघन मिलने पर पूरी इकाई को सील कर दिया गया। एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.महावीर सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी शशि बिंदकर, नायब तहसीलदार यशवंत सिंह और थाना दही की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि वहां मृत जानवरों को काटने, हड्डियां और चमड़ा निकालने का अवैध काम चल रहा था। चारों तरफ फैली दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान थे। अधिकारियों ने मौके पर ही इकाई को सील करते हुए उसकी सुपुर्दगी थानाध्यक्ष दही को दी।
बैठक में उठी थी शिकायत, DM ने दिए थे जांच के निर्देश
बता दें कि 15 अक्तूबर को हुई दिशा समिति की बैठक में दही चौकी और बंथर औद्योगिक क्षेत्र से उठ रही बदबू पर जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए थे। इस पर जिलाधिकारी ने उद्योग, पशुपालन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों को मौके पर जांच के निर्देश दिए थे। निरीक्षण में चांदपुर क्षेत्र में अयान कुरैशी की इकाई से फैल रही तेज दुर्गंध और अवैध गतिविधियों की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में नियमों के खुले उल्लंघन और पर्यावरण प्रदूषण के प्रमाण दर्ज किए गए। इसके बाद प्रशासन ने स्थल को तत्काल सील कर दिया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि पर्यावरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। एसडीएम ने बताया कि इकाई सील कर दिया गया है। अन्य कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों ने विभाग की लापरवाही पर उठाए सवाल
हालांकि कार्रवाई के बाद प्रशासन सक्रिय दिख रहा है, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण विभाग पर देर से कार्रवाई करने का आरोप लगते आए है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्गंध और प्रदूषण की शिकायतें पहले भी कई बार की गईं, लेकिन अधिकारियों ने तब ध्यान नहीं दिया। अब जब पूरे इलाके में हवा और पानी दूषित हो चुके हैं, तब प्रशासन जागा है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कदम उठाए जाते, तो यह स्थिति नहीं बनती।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन