सरोसी ब्लॉक में वीरांगना उदन देवी पासी का शहादत दिवस : ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Sun, Nov 16, 2025
सदर विधायक पंकज गुप्ता बोले, उदन देवी का जीवन साहस और समर्पण की मिसाल
उन्नाव। सरोसी ब्लॉक परिसर में रविवार को वीरांगना उदन देवी पासी का शहादत दिवस गरिमा और सम्मान के साथ मनाया गया। सुबह से ही परिसर में लोगों का आना शुरू हो गया था। महिलाएं, बुजुर्ग, छात्राएं और स्थानीय प्रतिनिधि बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सदर विधायक पंकज गुप्ता का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। विधायक पंकज गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि उदन देवी पासी स्वतंत्रता संग्राम की उन चुनिंदा वीरांगनाओं में थीं, जिन्होंने अंग्रेजी शासन के सामने कभी सिर नहीं झुकाया। उन्होंने कहा कि उदन देवी ने न सिर्फ अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई, बल्कि समाज की महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने का काम भी किया। उनका जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है और यह याद दिलाता है कि देशहित में किया गया हर त्याग अनमोल होता है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उदन देवी की जीवन यात्रा, संघर्ष और बलिदान को विस्तार से याद किया। कई महिला वक्ताओं ने कहा कि उदन देवी का संघर्ष सिर्फ आजादी के लिए नहीं था, बल्कि महिलाओं के सम्मान और अधिकारों के लिए भी था। उन्होंने समाज में व्याप्त बंधनों को तोड़कर महिलाओं के आत्मसम्मान की नई राह दिखाई। मंच पर छात्राओं की देशभक्ति आधारित प्रस्तुतियों ने माहौल को भावनात्मक बना दिया। दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान यह भी मांग उठाई गई कि वीरांगना उदन देवी पासी के नाम पर स्मारक का निर्माण हो और उनके जीवन पर आधारित सामग्री को विद्यालयों की पढ़ाई में शामिल किया जाए ताकि नई पीढ़ी उनके योगदान से परिचित हो सके।सदर विधायक ने कहा कि सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरोसी क्षेत्र में वीरांगना उदन देवी पासी की स्मृतिशिला स्थापित करने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया जाएगा।
जिले में बड़ा बीज चेकिंग अभियान : 80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील
Sun, Nov 16, 2025
बीघापुर, पुरवा, सदर, हसनगंज, सफीपुर और बांगरमऊ में छापेमारी से हड़कंप
उन्नाव में रबी सीजन से पहले किसानों को सही और प्रमाणित बीज मिल सके, इसके लिए प्रशासन ने शनिवार को पूरे जिले में अचानक अभियान चलाया। सुबह से ही बनी तीन संयुक्त टीमों ने अलग-अलग इलाकों में जाकर 80 से ज्यादा बीज दुकानों की जांच की। इसमें कई जगह रिकॉर्ड गड़बड़ मिले, जिस पर 60 नमूनों को मौके पर ही सील कर लैब भेजा गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बनी इन टीमों को साफ आदेश था कि किसी भी दुकान को पहले से खबर नहीं होनी चाहिए। इसलिए टीमें सीधे बाजारों में उतरीं और दुकानों में रखे स्टॉक से लेकर बिल, बारकोड, वैधता अवधि और रजिस्टर तक सब कुछ खंगाला। बीघापुर और पुरवा की जांच उप कृषि निदेशक रवि चंद्र प्रकाश की टीम ने संभाली। हसनगंज और सदर की दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी शशांक पहुंचे। सफीपुर और बांगरमऊ में निरीक्षण का जिम्मा वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए (कृषि) और उप जिलाधिकारी अनुराग कुमार की टीम ने संभाला।
जांच के दौरान कई दुकानदार रजिस्टर और दस्तावेज सही तरीके से नहीं दिखा पाए। कुछ दुकानों पर स्टॉक का मिलान ही नहीं बैठा। इन गड़बड़ियों को गंभीर मानते हुए विभाग ने 6 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें अन्नपूर्णा बीज भंडार, किसान बीज भंडार, शिवा बीज भंडार, रबी बीज भंडार (अचलगंज), बाजपेयी बीज भंडार (जटपुरवा, सफीपुर) और किसान बीज भंडार (बीघापुर) शामिल हैं।
जिला कृषि अधिकारी ने साफ कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ एक दिन की औपचारिकता नहीं है। जिन दुकानों के नमूने जांच में सफल नहीं होंगे, उन पर नियमों के अनुसार सख्त कदम उठाए जाएंगे। विभाग का कहना है कि बीज में मिलावट, गलत लेबलिंग या कालाबाजारी जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में मंजूरी नहीं दी जाएगी। रबी सीजन की जरूरतों को देखते हुए कृषि विभाग का अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज ही उपलब्ध हो और धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश न बचे।
उन्नाव में आबकारी विभाग की छापेमारी : 88 लीटर कच्ची शराब बरामद
Sat, Nov 15, 2025
कई गांवों में दबिश, 450 किलो महुआ लहन नष्ट, थाने में केस दर्ज
उन्नाव में आबकारी विभाग की टीम ने मौरावां इलाके में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। सुबह से शुरू हुए इस अभियान में कई गांवों में दबिश दी गई, जहां कच्ची शराब बनाने और बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। अभियान जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र की अगुवाई में चला। टीम में आबकारी निरीक्षक निशांत सिंह और मौरावां थाने की पुलिस शामिल रही। ऊपरी अफसरों के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत यह संयुक्त कार्रवाई की गई।टीम ने ग्राम अहेसा, गडरियनखेड़ा, लच्छीखेड़ा बाजार और जनवारनखेड़ा में छापेमारी की। कई घरों और ठिकानों की तलाशी लेते हुए कुल 88 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान करीब 450 किलो महुआ लहन नष्ट किया गया, जो कच्ची शराब तैयार करने में इस्तेमाल होता है। अधिकारियों ने बताया कि बरामदगी के बाद सभी अभियुक्तों पर मौरावां थाने में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि गांवों में फैल रहे अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।