: गूगल मैप का फिर खेल, नेपाल जा रहे दो विदेशी मैप देखते पहुंच गए चुरैली डैम,हेलमेट पर चमकती लाइटें देखगांव वाले डरे!
THE LUCKNOW TIMES
Sat, Jan 25, 2025
Post views : 15
गूगल मैप का फिर खेल, नेपाल जा रहे दो विदेशी मैप देखते पहुंच गए चुरैली डैम,हेलमेट पर चमकती लाइटें देखगांव वाले डरे!
उत्तर प्रदेश बरेली : गूगल मैप के गच्चा देने का मामला जारी है, दरअसल एक बार फिर बरेली से मामला सामने आया है,इस बार दिल्ली से नेपाल साइकिल से जा रहे दो विदेशी रास्ता भटकर बरेली के थाना बहेड़ी इलाके से होकर बहने वाली चुरैली डैम के करीब पहुंच गए उनके हेलमेट पर लगी लाइटों को देखकर ग्रामीण डर गए सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस दोनों को थाने ले आई इसके बाद आवभगत कर उन्हें नेपाल के लिए रवाना किया,फ्रांसीसी नागरिकों ने बताया कि उनके नाम ब्रायन जैक्स गिलबर्ट और सेबेस्टियन फ्रैंकाईस ग्रेबियल हैं दोनों ही फ्रांस के नागरिक हैं,दोनों ही इस वक्त भारत और नेपाल यात्रा पर हैं दोनों भारत होते हुए नेपाल के काठमांडू तक जाएंगे दोनों बीती 7 जनवरी को हवाई यात्रा करके दिल्ली पहुंच थे यहां से वह नेपाल की यात्रा के लिए साइकिल से निकले थे वह गूगल मैप के सहारे बरेली तक पहुंच गए दोनों ने बताया कि इसके बाद मैप ने उन्हें गलत रास्ता दिखा दिया दोनों नागरिक बहेड़ी के चुरैली डैम पर पहुंच गए कुछ समझ में ना आने पर वही खेतों में अपना टेंट लगाने का विचार करने लगे वहीं, खेतों में फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने दूर से अंधेरे में उनके चमकते हुए हेलमेट और साइकिल के साथ चमकीला टेंट देखा तो वे डर गए ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी इसके बाद पुलिस पहुंची और दोनों नागरिकों को लेकर थाने आ गईं पुलिस ने दोनों फ्रांसीसी नागरिकों से बात की और उनकी आवभगत की इसके बाद उन्हें रवाना किया,दोनों ने पुलिस की सराहना की!Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन