: देश में घुसपैठ के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार, तालिबान के खिलाफ बोलने वाली BJP अब जुल्म करने वालों को सम्मान दे रही है": मैनपुरी में डिंपल यादव का तीखा हमला
THE LUCKNOW TIMES
Sat, Oct 11, 2025
Post views : 17
"देश में घुसपैठ के लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार, तालिबान के खिलाफ बोलने वाली BJP अब जुल्म करने वालों को सम्मान दे रही है": मैनपुरी में डिंपल यादव का तीखा हमला
उत्तर प्रदेश मैनपुरी : समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी में एक शोक संवेदना कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए घुसपैठ के लिए सीधे तौर पर गृह मंत्रालय और गृह मंत्री को जिम्मेदार ठहराया। डिंपल यादव ने बीजेपी की नीतियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "देश में घुसपैठ का ज़िम्मेदार कौन है? इसके जिम्मेदार गृहमंत्री और गृह मंत्रालय हैं।" सांसद ने बीजेपी पर विरोधाभासी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, "बीजेपी तालिबान के ख़िलाफ़ बोलती थी। लेकिन अब यही बीजेपी जुल्म करने वालों को देश में बुला रही है और देश में बुलाकर सम्मान कर रही है।" इसके अलावा, सपा सांसद ने JPNIC (जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर) से जुड़े एक विवाद पर भी बीजेपी से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि "JPNIC जाने से क्यों रुक रहा है, बीजेपी बताए।" उन्होंने अंत में बीजेपी के दावों और वादों को झूठा करार देते हुए अपनी बात समाप्त की!Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन