Sun 16 Nov 2025

ब्रेकिंग

भिड़न्त,दो युवकों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार!

ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील

चोरी करने के मामले में एक्शन,दो अभियुक्त गिरफ्तार, सरगना समेत अन्य की तलाश जारी!

88 लीटर कच्ची शराब बरामद

सुचना

BREAKING NEWS

CRIME BREAING

: भाजपा सांसद साक्षी महाराज के बयान से फिर गरमाई सियासत

सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान

Wed, Oct 15, 2025
Post views : 15

‘दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है’, अखिलेश पर कसा तंज — विपक्ष पर भी बोला हमला

 

सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान

उन्नाव। एक बार फिर भाजपा सांसद साक्षी महाराज के तीखे तेवर देखने को मिले। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ ट्रेंड, विपक्षी एकजुटता, बिहार की सियासत और सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। उनके बयान सामने आने के बाद जिले की सियासत में गर्मी बढ़ गई है।साक्षी महाराज ने कहा कि कुछ जिहादी मानसिकता के लोग देश में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें अमन और विकास पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी ने देश और प्रदेश में स्थिरता, विकास और सुरक्षा का माहौल बनाया है, जिससे विरोधी दल बेचैन हैं।

अखिलेश पर तीखा तंज

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान ‘योगी सरकार में घुसपैठ हो रही है’ पर साक्षी महाराज ने व्यंग्य करते हुए कहा कि दिल बहलाने के लिए ख्याल अच्छा है। योगी जी जमे हैं और जमे रहेंगे। उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि वो बयानबाजी छोड़कर जनता के बीच जाकर देखें कि विकास और कानून व्यवस्था में कितना सुधार हुआ है।

मायावती की तारीफ पर बोले – सरकार सही दिशा में

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा योगी सरकार की कुछ नीतियों की तारीफ पर सांसद ने कहा कि जब विपक्ष भी सरकार की तारीफ करने लगे तो समझिए कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है। उन्होंने इसे योगी सरकार की पारदर्शी और जनहितकारी नीतियों की जीत बताया।

“अखिलेश पिता से सीखें”

मुलायम सिंह यादव का जिक्र करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने पिता से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि मुलायम सिंह यादव ने संसद में हाथ उठाकर कहा था — मोदी जी, आप प्रधानमंत्री बने रहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या तब मुलायम सिंह भी भाजपा से मिले हुए थे?

विपक्षी गठबंधन पर तीखी टिप्पणी

सीट शेयरिंग और विपक्षी एकजुटता को लेकर साक्षी महाराज ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेढ़कों को एक तराजू में तौला नहीं जा सकता, ये सब इकट्ठे नहीं हो सकते। उनके इस बयान ने न सिर्फ उन्नाव की स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी, बल्कि विपक्षी खेमे में भी खुसुर-पुसुर तेज कर दी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के बयान को साफ, सटीक और सच्चाई से जुड़ा बताते हुए समर्थन जताया है। साक्षी महाराज के ये बयान एक बार फिर साबित करते हैं कि वे अपनी बेबाकी और तीखे अंदाज के लिए राजनीति में अलग पहचान रखते हैं।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन