: अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ उन्नाव में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
Sun, Aug 31, 2025
फैज फारूकी बोले- टैरिफ नीति भारतीय उद्योग पर सीधा हमला
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
उन्नाव। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के विरोध में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के बड़े चौराहे पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फैज फारूकी और प्रदेश महासचिव तन्मय श्रीवास्तव ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह नीति सीधे भारतीयों की रोज़ी-रोटी पर चोट कर रही है।
विदेशी सामान का बहिष्कार
कार्यकर्ताओं ने "विदेशी सामान का बहिष्कार करो" और "ट्रंप सरकार होश में आओ" जैसे नारे लगाकर आक्रोश जताया। नेताओं ने कहा कि अमेरिकी नीति भारतीय उद्योग-व्यापार और रोज़ी-रोटी पर संकट लाने वाली है। उन्होंने चेताया कि अगर भारत ने विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम नहीं की तो छोटे व्यापारियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। युवाओं ने भी आगे आकर हाथों में तख्तियां लेकर विदेशी उत्पादों को ना खरीदने का संकल्प लिया।
‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दें - फैज़ फारुकी
शहर अध्यक्ष फैज फारूकी ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ नीति से न केवल भारतीय उत्पादक बल्कि उपभोक्ता भी प्रभावित होंगे। उन्होंने लोगों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने और ‘मेक इन इंडिया’ को मज़बूत बनाने की अपील की। फारूकी बोले कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा होगा जब आम नागरिक विदेशी उत्पादों से दूरी बनाकर भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि इस कदम से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलेगी।
केंद्र सरकार पर आरोप
प्रदेश महासचिव तन्मय श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार पर अमेरिकी दबाव के आगे झुकने का आरोप लगाया। बोले – कांग्रेस किसानों, मजदूरों और छोटे उद्योगों के हित में ऐसी नीतियों का लगातार विरोध करती रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते अमेरिका की नीतियों का विरोध नहीं किया तो भारतीय बाजार पूरी तरह विदेशी कंपनियों के कब्जे में चला जाएगा। श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से सदन तक इस मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे।
पुलिस की मौजूदगी
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन शुरू होने से पहले आयोजकों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। सुरक्षा के लिए पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की गई थी और पुलिस कर्मियों ने सतर्कता बरती। प्रदर्शन स्थल पर ट्रैफिक भी कुछ देर प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस ने जल्द ही मार्ग को सुचारु कर दिया।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन