Sun 16 Nov 2025

ब्रेकिंग

खालसा कॉलेज का परिसर शबद-कीर्तन से गूंजा

रातभर गूंजते रहे भजन

भिड़न्त,दो युवकों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार!

ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील

सुचना

BREAKING NEWS

CRIME BREAING

: नेपाली नागरिकों की बढ़ती संख्या पर गहराई चिंता, व्यापार मंडल ने उठाई आवाज

सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान

Mon, Sep 15, 2025
Post views : 18

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील

सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान

उन्नाव। हाल ही में नेपाल में हुई घटनाओं और जेल से फरार कैदियों की खबरों ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए जिले में रह रहे नेपाली नागरिकों के सत्यापन की मांग तेज हो गई है। सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी और कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष चेतन मिश्रा ने इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश कुमार को सौंपा।

फुटपाथ पर धड़ल्ले से कारोबार

ज्ञापन में कहा गया है कि बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक नगर क्षेत्र और जनपद में अस्थायी अथवा स्थायी रूप से रह रहे हैं। इनमें से कई लोग सड़क किनारे फुटपाथ पर मोमोज और चाउमीन के स्टाल लगाकर व्यापार कर रहे हैं। साथ ही, अधिक संख्या में किराए के मकानों में गुट बनाकर रहने से उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पुलिस अभिलेखों के आधार पर सभी का सत्यापन किया जाना जरूरी है।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें पुलिस को

समाजसेवी चेतन मिश्रा ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत पुलिस को सूचना देना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मिलजुलकर ही समाज को सुरक्षित बनाया जा सकता है

नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी ने कहा कि नगर की शांति और सुरक्षा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन तक पहुंचाएं। इससे न केवल अपराध पर रोक लगेगी बल्कि समाज में विश्वास और सुरक्षा का माहौल भी मजबूत होगा।

मानवीय मर्यादाओं के अनुरूप हो कार्रवाई

समाजसेवी चेतन मिश्रा ने कहा कि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी तरह कानूनी, संवैधानिक और मानवीय मर्यादाओं के अनुरूप होनी चाहिए ताकि किसी निर्दोष व्यक्ति को असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्था जरूरत पड़ने पर प्रशासन से व्यक्तिगत भेंट कर इस मामले में हर संभव सहयोग देने को तैयार है।

अपराध रोकथाम में मददगार होगा सत्यापन

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नेपाली नागरिकों की पहचान और निवास स्थान सुनिश्चित किए जाने से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, लूटपाट या अपराध की संभावना कम होगी। व्यापारी और नागरिक दोनों निश्चिंत होकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकेंगे।

व्यापारिक और सामाजिक शांति के लिए जनभागीदारी जरूरी

चेतन मिश्रा ने जोर देकर कहा कि व्यापारिक और सामाजिक शांति बनाए रखने के लिए जनभागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से भी प्रशासन की मदद करने की अपील की।।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन