Sun 16 Nov 2025

ब्रेकिंग

खालसा कॉलेज का परिसर शबद-कीर्तन से गूंजा

रातभर गूंजते रहे भजन

भिड़न्त,दो युवकों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार!

ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील

सुचना

BREAKING NEWS

CRIME BREAING

: बिहार में महादलित छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, घर से 25KM दूर झाड़ियों में फेंका, मचा हड़कंप!

THE LUCKNOW TIMES

Mon, Jul 28, 2025
Post views : 12

बिहार में महादलित छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, घर से 25KM दूर झाड़ियों में फेंका, मचा हड़कंप!

    बिहार मुजफ्फरपुर : दरअसल बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इस बार प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर में दिल को झंझोर देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है, यहां पर महादलित छात्रा को पहले किडनैप किया गया, फिर उसके साथ दुष्कर्म हुआ, ये मामला मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के बॉर्डर का है जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग महादलित छात्रा 26 जुलाई (शनिवार) को सुबह 11 बजे मोबाइल ठीक कराने के लिए घर से निकली थी रात तक घर नहीं लौटी ''बेटी की काफी खोजबीन की रात भर उसे ढूंढा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला, 27 जुलाई को (रविवार) सुबह जानकारी मिली कि सीतामढ़ी के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है, वहां पहुंचने पर वह बेहोश पड़ी मिली.''- पीड़िता के पिता बताया जा रहा है कि, पीड़िता को बेहोशी की हालत में 25 किलोमीटर दूर सीतामढ़ी जिले के बॉर्डर पर झाड़ी में पाया गया. उसके सिर पर चोट के निशान थे और प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी. इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पीड़िता की हालत अभी भी गंभीर है, सबसे पहले पीड़िता को सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया था, हालत बिगड़ने पर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) रेफर कर दिया, डॉक्टरों ने न्यूरो सर्जन से संपर्क किया है, 24 घंटे बाद उसे होश आया है, उसके सिर में 10 टांके लगे हैं, बताया जा रहा है कि लड़की शनिवार सुबह 11 बजे घर से निकली थी, 12 बजे दुकान पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया, 12:30 बजे आरोपी अपने साथी के साथ कार से लड़की को ले गया, रविवार को सीतामढ़ी के नेशनल हाईवे 527-C पर झाड़ियों में फेंक दिया. रविवार को 2 बजे परिवार को इसकी जानकारी मिली,   पीड़िता के पिता ने बताया कि, मोबाइल दुकानदार दीपक (बदला हुआ नाम) और उसके सहयोगी रुपेश (बदला हुआ नाम) मेरे गांव के ही रहने वाले हैं. मेरी बेटी दीपक की दुकान पर मोबाइल ठीक कराने गई थी. दीपक ने ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया है, पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि 'किशोरी मेरे दुकान पर मोबाइल बनवाने आई थी, अपने सहयोगी रुपेश के साथ उसे हाईवे पर ले गया, वहां उसके साथ रेप किया, ज्यादा ब्लीडिंग होने पर उसे जिला के बॉर्डर पर झाड़ी में फेंक दिया.' इस मामले में ASP पूर्वी सहरियार अख्तर ने कहा, 27 जुलाई को औराई थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था, जिन लोगों को नामजद किया गया था, तुरंत डिटेन किया गया, सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र से पीड़िता बेहोशी की हालत में मिली ''बेहोश होने के कारण पीड़िता से बातचीत नहीं हो पाई,उसे वहां से SKMCH रेफर कर दिया गया है, दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, पीड़िता का इलाज चल रहा है, आगे की कार्रवाई जारी है.''- सहरियार अख्तर, ASP पूर्वी

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन