: हाई लाइन लॉस फीडरों पर दिसंबर तक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
Thu, Sep 25, 2025
गांव से शहर तक हाई लाइन लॉस की समस्या
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
उन्नाव। बिजली चोरी और लाइन लॉस रोकने के लिए पावर कार्पोरेशन ने बड़ा कदम उठाया है। जिले में 50 फीसदी से अधिक लाइन लॉस वाले फीडरों को चिह्नित कर दिसंबर 2025 तक प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। कार्पोरेशन ने इस संबंध में स्मार्ट मीटर लगाने वाली संस्था को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही विजिलेंस की कार्रवाई भी इन्हीं फीडरों पर केंद्रित होगी।
शहर और कस्बों के 14 फीडर सूचीबद्ध
उन्नाव शहर के चार, गंगाघाट के तीन और सफीपुर, हसनगंज तथा पुरवा सर्किल के करीब 14 फीडर ऐसे हैं, जहां इस साल स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तय हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक हाई लॉस एरिया में ट्रांसफार्मर समय से बदलने के निर्देश भी दिए गए हैं।
आपूर्ति के दावे पर सवाल
बिजली विभाग दावा करता है कि शहरों को 24, कस्बों को 22 और ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन लाइन लॉस और चोरी के कारण उपभोक्ताओं तक निर्बाध आपूर्ति नहीं पहुंच पाती। नवंबर 2023 में किए गए सर्वे में भी यह साफ हुआ कि जिले में तीन दर्जन से अधिक फीडरों पर लाइन लॉस बेहद ज्यादा था। शहर के मोतीनगर, छोटा चौराहा और पुलिस लाइन फीडर में 25 से 30 प्रतिशत तक लाइन लॉस दर्ज हुआ था।
प्रयास हुए लेकिन नतीजा अधूरा
अप्रैल 2025 में अधीक्षण अभियंता ने विजिलेंस की तैनाती का प्रस्ताव भी तैयार किया था, लेकिन यह कदम भी पर्याप्त नहीं रहा। अब नई नीति के तहत पहले चरण में 14 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद सर्वे में जिन फीडरों पर 50 फीसदी से अधिक लाइन लॉस पाया जाएगा, वहां भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अवर अभियंता जांच कर रिपोर्ट संस्था को सौंपेंगे।
गांव से शहर तक एक जैसी समस्या
रिवैम्प योजना के फेज-2 में 2023-24 के दौरान हुए सर्वे में शहर से गांव तक लगभग सभी इलाकों में लाइन लॉस की समस्या सामने आई। मोतीनगर, छोटा चौराहा, पुलिस लाइन, पडरी, चमरौली, सिकंदरपुर, अचलगंज, ओसिया, दरसवां, मिर्री, हरदी, पाठकपुर, चमियानी, पुरवा टाउन, रूरी, परियर, सफीपुर टाउन, कुरसठ, गौरिया, नवई, रायपुर गढ़ी, अजगैन, मौला, धौरा, नवाबगंज और नई सराय जैसे क्षेत्रों में 25 से 40 फीसदी तक लाइन लॉस दर्ज हुआ।
नई लाइनें और ट्रांसफार्मर अपग्रेड
लाइन लॉस कम करने के लिए वर्ष 2024-25 में 33 केवी की 497 किमी लंबी नई लाइन पावर हाउस तक बिछाई जा रही है। इसके अलावा 11 केवी फीडरों की ओवरलोडिंग खत्म करने के लिए 339 किमी नई लाइन डाली जा रही है। 75 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है और कई अन्य तकनीकी सुधार भी किए गए हैं।
स्मार्ट मीटर से निगरानी
अधिकारियों का कहना है कि अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी पर बेहतर तरीके से निगरानी रखी जा सकेगी। विभाग को उम्मीद है कि इस कदम से न केवल लाइन लॉस घटेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को घोषित समय पर निर्बाध आपूर्ति भी मिल सकेगी।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन