वसुंधरा रिसॉर्ट विवाद : सुशील कुमार शुक्ला ने प्रेस वार्ता में किया दावा— जांच रिपोर्ट मेरे पक्ष में आई
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
Tue, Nov 4, 2025
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
उन्नाव। वसुंधरा रिसॉर्ट को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब प्रशासनिक स्तर पर सुलझता नजर आ रहा है। सोमवार को रिसॉर्ट के मालिक सुशील कुमार शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता कर दावा किया कि जिला अधिकारी द्वारा गठित जांच टीम की रिपोर्ट उनके पक्ष में आई है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सच्चाई और न्याय की जीत है, और अब वे अपने रिसॉर्ट पर कानूनी तौर पर कब्जा लेने की तैयारी में हैं। सुशील शुक्ला ने बताया कि उन्होंने शुरू से ही प्रशासनिक प्रक्रिया पर भरोसा रखा और जांच टीम के समक्ष सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए। डीएम द्वारा गठित जांच टीम ने तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर रिपोर्ट दी है, जिसमें मेरे स्वामित्व की पुष्टि हुई है। प्रेस वार्ता के दौरान सुशील शुक्ला ने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग जांच रिपोर्ट के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे और उन्हें पूरा सहयोग देंगे। शुक्ला ने कहा कि मैं प्रशासन से यही अपेक्षा करता हूँ कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कानून का पालन कराया जाए और किसी को भी मनमानी करने की अनुमति न दी जाए। फिलहाल जिला प्रशासन मामले पर नज़र रखे हुए है। पुलिस ने सुरक्षा संबंधी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और भरोसा दिलाया है कि किसी भी प्रकार की अवैध हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सुशील कुमार शुक्ला ने डीएम जांच रिपोर्ट को सच्चाई की जीत बताते हुए कहा कि जल्द ही रिसॉर्ट का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन