लोकार्पण के साथ मिली राहत : वार्डों में पूरी हुई सड़क व नाली की मांग
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
Tue, Nov 4, 2025
अध्यक्ष ने कहा—हर वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता
उन्नाव। शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा लगातार मैदान में सक्रिय हैं। मंगलवार को उन्होंने नगर के अलग-अलग वार्डों में बनी नई सड़कों और नालियों का लोकार्पण किया। लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और क्षेत्र में हुए बदलाव के लिए उनका आभार जताया।

वार्ड संख्या 18 पीडी नगर में अध्यक्ष ने अनुराग त्रिपाठी के मकान से डॉ. मजूमदार के क्लिनिक तक बनी इंटरलॉकिंग सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि दिनेश लोधी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। लोगों ने कहा कि लंबे समय से यह मार्ग जर्जर था, अब सड़क बनने से आवागमन आसान हो गया है।

इसके बाद वार्ड संख्या 21 एबी नगर दक्षिणी में अमन लोधी के मकान से मुख्य मार्ग तक बनी नाली और इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया गया। कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्रवासियों ने अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बरसात में पानी भरने की समस्या से अब राहत मिलेगी।

इसी क्रम में वार्ड संख्या 4 आवास विकास में भी शुभम पांडे के मकान के पास निर्मित नाली और सड़क का लोकार्पण किया गया। यहां सभासद प्रतिनिधि मुन्नीलाल, राधेश्याम शर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में सड़क, नाली और जल निकासी से जुड़े कार्य प्राथमिकता पर पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई हैं, ताकि हर क्षेत्र में समान विकास दिखाई दे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन निर्माण कार्यों से क्षेत्र की तस्वीर बदली है और अब लोगों को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
Tags :
Unnao, THE LUCKNOW TIMES, uttar Pradesh India
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन