उन्नाव : बांगरमऊ में खुला ग्राम न्यायालय, गांव के द्वार पर अब न्याय मिलेगा
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
Tue, Nov 4, 2025
जिला जज बोले— न्याय हर नागरिक का अधिकार

उन्नाव। बांगरमऊ क्षेत्र के लोगों को अब न्याय के लिए जिला मुख्यालय तक चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मंगलवार को बांगरमऊ नगर में ग्राम न्यायालय की शुरुआत के साथ ही यह सुविधा स्थानीय स्तर पर मिलनी शुरू हो गई। हरदोई–उन्नाव मार्ग पर स्थित शहीद ठाकुर जसासिंह स्मारक भवन में इसका उद्घाटन जिला जज अनिल वर्मा ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर किया। जिला जज ने बताया कि ग्राम न्यायालय की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीणों को शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस न्यायालय में 25 हजार रुपये तक के सिविल वाद और दो साल तक की सजा वाले आपराधिक मामले सुने जाएंगे। इससे आम लोगों को जिला मुख्यालय तक बार-बार आने की परेशानी नहीं होगी।
जिला जज अनिल वर्मा ने कहा कि न्याय पाना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। यह न्यायालय लोगों को समय पर न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने अधिवक्ताओं और अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय और सहयोग के साथ न्याय प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाएं।
उद्घाटन समारोह में अपर जिला जज सत्यवान सिंह, अपर जिला जज महेंद्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भाव्या तिवारी, न्यायिक अधिकारी आकांक्षा अवस्थी, एसडीएम बृजेंद्र मोहन शुक्ला, सीओ संतोष कुमार सिंह, तहसीलदार साक्षी राय और कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सीनियर एडवोकेट संजीव त्रिवेदी, एडवोकेट प्रियंका अवस्थी, एडवोकेट फुजैल खान समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। बार एसोसिएशन बांगरमऊ लंबे समय से तहसील मुख्यालय पर न्यायालय की मांग कर रही थी, जो अब पूरी हो गई। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि अब छोटे-छोटे मुकदमों के लिए उन्नाव तक जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी। अधिवक्ताओं ने भी इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सच में अब न्याय गांव के द्वार तक पहुंच गया है।
Tags :
Unnao, THE LUCKNOW TIMES, uttar Pradesh news
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन