: शिक्षा के मंदिर में महिला शिक्षक और रसोईया में मारपीट, बीएसए ने की कार्रवाई
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
Sun, Nov 2, 2025
विवाद के बाद वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए महिला शिक्षक को किया सस्पेंड
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
उन्नाव। शिक्षा के मंदिर में उस वक्त शर्मनाक हालात बन गए जब ऊंचगांव सानी के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका और रसोइया आपस में भिड़ गईं। शनिवार को हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई साफ नजर आ रही है। वीडियो में सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव एक रसोइया को गिराकर उसके ऊपर बैठी दिख रही हैं, जबकि दूसरी रसोइया उन्हें रोकने की कोशिश में हाथ में प्लास्टिक का पाइप लिए खड़ी नजर आती है। बच्चों के सामने हुए इस पूरे वाकये से अभिभावक और ग्रामीण आक्रोशित हैं। वीडियो वायरल होते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश सिंह को जांच के लिए मौके पर भेजा। रसोइया प्रज्ञा ने बताया कि शिक्षिका भोजन की गुणवत्ता में गड़बड़ी करने का दबाव डालती थीं। शनिवार को जब उसने इसका विरोध किया तो बहस बढ़ गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। साथी रसोइया मंजू और लक्ष्मी ने किसी तरह बीच-बचाव किया। ग्राम प्रधान अतुल चौधरी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, शिक्षिका पहले भी स्कूल स्टाफ और छात्रों से अभद्रता कर चुकी हैं। जांच रिपोर्ट में शिक्षिका को दोषी पाए जाने पर बीएसए अमिता सिंह ने उन्हें निलंबित कर पुरवा बीआरसी में संबद्ध कर दिया है। बीएसए अमिता सिंह ने कहा कि शिक्षिका का यह बर्ताव किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्हें तत्काल निलंबित किया गया है। हसनगंज बीईओ की आख्या के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों के संस्कार और शिक्षा का केंद्र है, ऐसे में शिक्षकों से अनुशासन और संयम की उम्मीद की जाती है। विभाग इस तरह के मामलों में सख्ती से कार्रवाई करेगा।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन