Sun 16 Nov 2025

ब्रेकिंग

खालसा कॉलेज का परिसर शबद-कीर्तन से गूंजा

रातभर गूंजते रहे भजन

भिड़न्त,दो युवकों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार!

ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील

सुचना

BREAKING NEWS

CRIME BREAING

: उन्नाव में संवेदना की दीपावली, पुलिस अधीक्षक दंपति ने बढ़ाया मानवीय संदेश

सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान

Mon, Oct 20, 2025
Post views : 13

मिठाइयां बांटीं, हालचाल पूछा और दीये जलाकर साझा की खुशियां

सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान

उन्नाव। दीपावली की जगमग रोशनी इस बार उन्नाव के वृद्धाश्रम में भी खिल उठी, जब पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह और उनकी पत्नी नीतू सिंह सोमवार को बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के तकिया निगोही स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे। दोनों ने बुजुर्गों के साथ बैठकर दीपावली मनाई और खुशियों की मिठास साझा की। वृद्धाश्रम पहुंचते ही एसपी दंपति ने वहां रह रहे बुजुर्गों से आत्मीयता से बातचीत की। उन्होंने सभी का हालचाल जाना और उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी ली। नीतू सिंह ने अपने हाथों से मिठाइयां बांटीं और दीप जला कर बुजुर्गों को शुभकामनाएं दीं। कुछ देर के लिए माहौल परिवार जैसा हो गया हंसी, बातें और अपनापन चारों ओर था।। इस मौके पर एसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की पूंजी हैं। उनका आशीर्वाद ही सच्ची समृद्धि है। दीपावली का अर्थ सिर्फ घर सजाने से नहीं, बल्कि किसी के जीवन में रोशनी लाने से पूरा होता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने आसपास ऐसे लोगों का ध्यान रखना चाहिए जो अकेले हैं या परिवार से दूर हैं। वृद्धाश्रम के संचालकों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दंपति के आने से परिसर में रौनक लौट आई। बुजुर्गों ने भी खुशी जताई और कहा कि यह दीपावली उनके लिए लंबे समय तक यादगार रहेगी। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वृद्धाश्रम को दीयों से सजाया और बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाई। उन्नाव पुलिस अधीक्षक दंपति की यह पहल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इसे समाज में मानवीयता और सेवा भाव का सुंदर उदाहरण माना जा रहा है।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन