: गंगाघाट पर छठ की तैयारियों का निरीक्षण, सफाई व सुरक्षा पर जोर
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
Sat, Oct 25, 2025
श्रद्धालुओं से अपील—घाटों की स्वच्छता बनाए रखने में करें सहयोग
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
उन्नाव। छठ पूजा को लेकर गंगाघाट क्षेत्र में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। शनिवार को नगर पालिका चेयरमैन कौमुदी पांडेय और पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता संदीप पांडेय ने घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई, रोशनी और सुरक्षा इंतज़ामों की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो। खास तौर पर सफाई, पेयजल, शौचालय और विद्युत व्यवस्था पर खास ध्यान देने को कहा गया। वहीं बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था को भी पुख्ता करने के निर्देश दिए गए ताकि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।

पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडेय ने कहा कि छठ पर्व हमारी आस्था और स्वच्छता दोनों का प्रतीक है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे घाटों की साफ-सफाई बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडेय ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर नगर पालिका की टीमें दिन-रात काम में जुटी हैं। सभी घाटों पर सफाई, लाइटिंग और पेयजल की पूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि श्रद्धालुओं को एक साफ, सुरक्षित और सुगम माहौल मिले।

नगरपालिका प्रशासन ने बताया कि पूजा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय रहेगा। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती और एनडीआरएफ की मदद भी ली जाएगी। छठ घाटों पर लोगों से अपील की गई है कि वे प्लास्टिक या गंदगी न फैलाएं और पूजा के बाद कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन