: गंगाघाट: छठ पर्व की तैयारियों में जुटा पालिका अमला, श्रद्धालुओं की सुविधा पर खास ध्यान
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
Thu, Oct 23, 2025
घाटों पर रोशनी, शौचालय और पेयजल की होगी व्यवस्था, प्रशासन ने बनाई विशेष टीमें
सैय्यद फैज़ान शीबू रहमान
उन्नाव। आस्था के महापर्व छठ को लेकर गंगाघाट नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है। इस वर्ष करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के गंगा तट पर पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पालिका की टीमें सफाई और समतलीकरण का काम युद्धस्तर पर कर रही हैं।पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडे, अधिशासी अधिकारी (ईओ) और स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी ने मंगलवार को मिश्रा कॉलोनी से नमामि गंगे घाट तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण में घाटों पर गंदगी और ऊबड़-खाबड़ स्थिति पाई गई, जिस पर अधिकारियों ने तत्काल सफाई और समतलीकरण के निर्देश दिए। निर्देशों के बाद सफाई कर्मियों ने घाटों पर झाड़ू लगाकर कूड़ा-मलबा हटाया। वहीं जेसीबी मशीन से रास्तों को समतल किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को घाट तक जाने में कोई परेशानी न हो। अधिशासी अधिकारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि छठ पूजा के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। गंगा विशुन घाट से लेकर नमामि गंगे घाट तक रोशनी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे सुबह और शाम अर्घ्य के समय भक्तों को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा अस्थायी शौचालय, कूड़ेदान और पेयजल टैंकर भी लगाए जाएंगे। पालिका प्रशासन ने बताया कि छठ पर्व के दौरान घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष सफाई टीम तैनात की जाएगी। नगर पालिका जल विभाग द्वारा घाटों पर पेयजल आपूर्ति की जाएगी और जरूरत पड़ने पर मोबाइल टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडे ने कहा कि छठ पूजा उन्नाव की आस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा महसूस न करे। सभी विभागों को मिलकर त्योहार को सुचारू रूप से संपन्न कराना है। गंगा तट पर चल रहे सफाई और रोशनी के काम से साफ दिख रहा है कि इस बार प्रशासन ने छठ पर्व को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में पूजा करने के लिए हर स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं।
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन