Sun 16 Nov 2025

ब्रेकिंग

भिड़न्त,दो युवकों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार!

ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील

चोरी करने के मामले में एक्शन,दो अभियुक्त गिरफ्तार, सरगना समेत अन्य की तलाश जारी!

88 लीटर कच्ची शराब बरामद

सुचना

BREAKING NEWS

CRIME BREAING

: पानी की तेज धार से खोखली होकर धंसी सड़क,खबर पर प्रशासन ने लिया संज्ञान,पीडबल्यूडी टीम मरम्मत करने पहुंची

The Lucknow Times ki खबर का हुआ असर"

https://youtu.be/p_25kuGdlnE

पानी की तेज धार से खोखली होकर धंसी सड़क,खबर पर प्रशासन ने लिया संज्ञान,पीडबल्यूडी टीम मरम्मत करने पहुंची

बरेली व्यूरो मुनीश गुप्ता।

  उत्तर प्रदेश बरेली : डेढ़ माह पूर्व हुई पहाड़ी बारिश के चलते कई बांधों का लाखों क्यूशेक पानी प्रमुख नदियों में छोड़ा गया था जिसके बाद कई नदियां उफान पर आ गई थीं बाढ़ ने तांडव मचाना शुरू कर दिया था जिसके चलते तहसील फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम सैदापुर से सटी बहगुल नदी में भी बाढ़ का तांडव देखने को मिला जिस कारण 5 सितंबर को नदी की पटरी पर बंधा तटबंध टूटने से बाढ़ ने तबाही मचा दी थी बाढ़ के पानी ने ग्राम सैदापुर समेत आस-पास के इलाको को अपने कब्जे में ले लिया था। शाहपुर मार्ग पर पानी की तेज धार बहने से दर्जनों गांवो का संपर्क भी टूट गया था।सैकड़ो बीघा किसानों की फसलें भी बाढ़ के पानी में समाहित हो गई किन्तु कई दिनों तक जलस्तर कम नहीं हुआ पुलिस एवं प्रशासन ने लोगों को राहत महसूस कराई और सुरक्षा के इंतजाम किए थे।कई दिनों बाद बाढ़ का पानी कम होता गया जिससे शाहपुर मार्ग पर यातायात सुचारु हो गया किन्तु इस मार्ग से गुजरने बाले राहगीरों के लिए किसी भी समयं खतरे से खाली नहीं बल्कि सड़क के दोनों ओर गहरी खाई जख्म देने को तैयार थीं।बाढ़ के बाद सैदापुर में शाहपुर-बनियान मार्ग पर स्थित सड़क नीचे व ऊपर पानी बहने से सड़क खोखली हो गई थी जो डेढ़ माह तक अपने हाल पर रही जहाँ से हल्के भारी वाहन गुजरते रहे किन्तु सीमेंट युक्त खोखली सड़क अधिक भार के कारण धंस गई थी।उक्त समस्या एवं जिम्मेदारों की लापरवाही की खबर द लखनऊ टाइम्स ने प्रमुख्ता से प्रशारित कर जिम्मेदारों को नींद से जगाने का प्रयास किया था किन्तु जिम्मेदार कुंभकरणी नींद से नहीं जागे यदि जिम्मेदारों द्वारा खोखली सड़क के नीचे मिट्टी या पत्थर समय रहते डाल दिए जाते तो सड़क धंसती नहीं।ग्रामीणों का कहना है कि करीब तीन माह पूर्व लाखों की लागत से तैयार की गई है।द्वारिकेश प्रबंधन ने बताया कि नवंबऱ माह के प्रथम सप्ताह से द्वारिकेश चीनी मिल का 2025-26 पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है जिस कारण उक्त सड़क से भारी भार बाले गन्ना वाहन गुजरेगें यदि उक्त सड़क को समयँ रहते ठीक नहीं किया गया तो ग्रामीणों समेत राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।उक्त मार्ग से शाहपुरा बनियान,गांगेपुरा,हेमूपुरा,गुलुपुरा, रियोना कला,चठिया फ़ैज़ू आदि गन्ना किसानों को चीनी मिल में गन्ना ले जाना पड़ता है।फिलहाल द लखनऊ टाइम्स की खबर को संज्ञान में लेकर रविवार को फरीदपुर उपजिलाधिकारी मल्लिका नैन के निर्देशानुसार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने सड़क के दोनों ओर औचारिक रूप से मरम्मत करा दी है ग्रामीणों को अब बाढ़ से बचाव वास्ते मजबूत तटबंध की आस है।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन