अपना दल(एस)स्थापना दिवस पर बरेली पहुँची : अनुप्रिया पटेल ने भरी हुंकार, बोलीं अब पूर्वांचल ही नहीं पूरा प्रदेश हमारी ताकत!
THE LUCKNOW TIMES
Tue, Nov 4, 2025
बरेली व्यूरो मुनीश गुप्ता
उत्तर प्रदेश बरेली : दअरसल जनपद के अर्बन हाट में मंगलवार को अपना दल (एस) का स्थापना दिवस भारी जोश और उत्साह के साथ मनाया गया जहाँ कार्यक्रम स्थल पार्टी के झंडों और बैनरों से सज गया वहीं जय अनुप्रिया,जय अपना दल” के नारों से हॉल गूंज उठा। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक दर्शाया।
अनुप्रिया ने प्रदर्शित की संगठन की शक्ति
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंच से कहा बरेली की यह भीड़ हमारी पार्टी के लिए नई ऑक्सीजन है। जितने लोग हॉल में मौजूद हैँ उतने ही बाहर खड़े हैं जिन्होंने बता दिया अब अपना दल (एस) सिर्फ पूर्वांचल की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की ताकत है।वहीं उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है और कार्यकर्ताओं का यह जोश आने वाले चुनावों में नई दिशा देगा।
विपक्ष पर जमकर किया पलटवार
अनुप्रिया पटेल ने अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हमारे SIR को लेकर झूठा भ्रम फैला रहा है जबकि SIR का उद्देश्य केवल फर्जी वोटरों को हटाना है किसी को डराना नहीं।जो फर्जी वोटर हैं वह हटेंगे किन्तु सही मतदाता की ताकत और भी बढ़ेगी।
आशीष पटेल ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का उत्साह
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मंच से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मैं बरेली वालों से कुछ पूँछना चाँहता था किन्तु अब नहीं पूँछूंगा क्योंकि अगर पूँछता तो आपको पूँछ लग जाती उनके इस मजाक पर मंच समेत हॉल में ठहाकों की गूंज उठने लगी वहीं उन्होंने घोषणा की अगला स्थापना दिवस खुले मैदान में आयोजित किया जाएगा ताकि हर कार्यकर्ता तक पार्टी की आवाज पहुंच सके।कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,जिला पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।मंच से कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प भी लिया!
Tags :
Uttar Pradesh news
Uttar Pradesh politics
Breaking news
Politics news
The Lucknow Times
Breaking politics
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन