हरे भरे पेड़ों का क़त्ल: बरेली में वन रक्षकों की 'कटवाऊ-कमाँऊ' साठगाँठ : DFO ने SDO से माँगी जाँच रिपोर्ट; क्या जागेंगे ज़िम्मेदार?
THE LUCKNOW TIMES
Tue, Nov 4, 2025
उत्तर प्रदेश बरेली। दरअसल बरेली जनपद अंतर्गत फरीदपुर तहसील क्षेत्र में ग्राम केसरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पौधशाला से सटे करीब एक दर्जन शीशम, बबूल और चंदनियाँ जैसे हरे-भरे पेड़ों को वन रक्षकों ने कथित तौर पर सांठगांठ करके कटवा दिया। 'द लखनऊ टाइम्स' टीम को मिली सूचना पर जब मौके पर पड़ताल की गई तो वन रक्षकों ने शुरुआत में इसे केवल 'झाड़ियों की सफाई' बताया।
हालांकि, मौके पर मौजूद सबूतों ने उनकी पोल खोल दी; कटी हुई जड़ों को पत्तों से ढकने और कई जड़ों को जेसीबी से निकालकर ठिकाने लगाने के प्रयास स्पष्ट दिखाई दिए। वन रेंजर फरीदपुर से फोन पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिससे साठगांठ की आशंका और गहरी हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीएफओ बरेली ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीओ से पूरे प्रकरण की विस्तृत जाँच रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के अनुसार, यह अवैध कटान वन रक्षकों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर की गई है। अब यह देखना है कि क्या जाँच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन इस गंभीर पर्यावरणीय अपराध पर कोई सख्त कार्रवाई करता है, या वन माफिया और भ्रष्ट रक्षकों के गठजोड़ के आगे आँखें मूँद लेगा।
Tags :
Bareilly news
Breaking Bareilly
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन