Sun 16 Nov 2025

ब्रेकिंग

रातभर गूंजते रहे भजन

भिड़न्त,दो युवकों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार!

ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील

चोरी करने के मामले में एक्शन,दो अभियुक्त गिरफ्तार, सरगना समेत अन्य की तलाश जारी!

सुचना

BREAKING NEWS

CRIME BREAING

: भतीजे की अंतयष्टि से लौट रही ऑटो सबार महिला की ट्राली से कुचल कर दर्दनाक मौत,बिन माँ बेसहारा हो गए नौ बच्चे!

भतीजे की अंतयष्टि से लौट रही ऑटो सबार महिला की ट्राली से कुचल कर दर्दनाक मौत,बिन माँ बेसहारा हो गए नौ बच्चे!

 

बरेली व्यूरो मुनीश गुप्ता।

उत्तर प्रदेश बरेली : दरअसल जनपद में थाना फरीदपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खल्लपुर निबासी अपने भतीजे की अंत्येष्टि कराकर लौट रही 52 वर्षीय महिला शांता देवी पत्नी की तेज गति आ रही ट्रेक्टर-ट्राली से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला समेत दो लोग घायल हो गए जिन्हे उपचार हेतु बरेली के निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताते चलें कि बीते मंगलवार देर सायं ग्राम खल्लपुर निबासी युवक जीराज पुत्र मकरन्द की मोटरसाइकिल ग्राम मैनी नवदिया मोड़ पर फिसलकर खाई में खड़े पेंड़ टकराने से उसकी मौके पर ही मौत गई थी।पोस्टमार्टम के बाद बुधवार सुबह अंतयेष्टि में शामिल होने को ब्लाक भुता के गाँव सुनाहा मझरा फैजनगर निबासी शांता देवी अपने पति नन्हकू लाल व नन्ही देवी आदि मायके खल्लपुर पहुँचे थे जहाँ से भतीजे की अंतयेष्टि कराने के बाद देर शाम गाँव खल्लपुर से फरीदपुर आने को एक ऑटो में सबार हुए थे कि फरीदपुर के निकट पहुँचते ही सामने से तेज गति आये ट्रेक्टर ट्राली चालक ने ऑटो को साइड में टक्कर मारी जिससे ऑटो पलटने से बाल बाल बचा कि ऑटो में पति के साथ बैठी शांता देवी उछलकर रोड पर जा गिरि सामने से तेज गति घूड़ा भरी आई ट्राली शांता के सिर को कुचलती हुई ट्रेक्टर समेत फरार हो गई जिससे शांता की मौके पर ही मौत हो गई एवं एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए।घटना के बाद चीखपुकार मच गई देखते ही देखते घटना स्थल पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई घटना की जानकारी थाना फरीदपुर पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस द्वारा बरेली के निजि अस्पताल भिजवाया वहीं शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।प्रत्येक्षदर्शियों का कहना है कि घटना स्थल पर सड़क एवं पटरी पर रेता-बजरी ब्यापारी का रेता-बजरी पड़ा होने कारण ट्रेक्टर ट्राली चालक ने ऑटो को नहीं बचाया बल्कि ट्रेक्टर ट्राली तेज गति निकालता चला गया जिससे सामने से आ रहे ऑटो में साइड से टक्कर लगी और ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से बाल बाल बचा घटना को अंजाम देने बाला ट्रेक्टर-ट्राली चालक मौका पाते ही खल्लपुर की ओर फरार हो गया जो खल्पुर का बताया जा रहा है।पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।मृतका अपने पीछे तीन चोटे बेटे व छै:बेटियों को छोड़ गई है दो छोटे बेटे मंद वद्धि हैँ पति की मानसिक स्थित ठीक नहीं बताई जा रही है घटना के बाद बच्चों के सिर से माँ का साया छिनने से बच्चे बेसहारा हो गए हैँ।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन