Sun 16 Nov 2025

ब्रेकिंग

रातभर गूंजते रहे भजन

भिड़न्त,दो युवकों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार!

ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील

चोरी करने के मामले में एक्शन,दो अभियुक्त गिरफ्तार, सरगना समेत अन्य की तलाश जारी!

सुचना

BREAKING NEWS

CRIME BREAING

: फिल्म एवं एल्बम निर्माता सुनील यादव की गिरफ्तारी पर लगी रोक, वादी सुष्मिता यादव को नोटिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई!

फिल्म एवं एल्बम निर्माता सुनील यादव की गिरफ्तारी पर लगी रोक, वादी सुष्मिता यादव को नोटिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई!

    उत्तर प्रदेश प्रयागराज : दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फिल्म एवं एल्बम निर्माता सुनील यादव को बड़ी राहत दी है, आपको बता दें देवरिया के कोतवाली थाने में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी, कोर्ट ने इस मामले में शिकायत करने वाली महिला सुष्मिता यादव को भी नोटिस भेजा है और राज्य सरकार से जवाब मांगा है यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ एवं न्यायमूर्ति आरएमएन मिश्र की खंडपीठ ने सुनील यादव के अधिवक्ता दिलीप कुमार पांडेय और सरकारी वकील को सुनकर दिया है, वकील दिलीप पांडेय ने कोर्ट को बताया कि यह मामला ब्लैकमेलिंग गैंग से जुड़ा है उनका आरोप है कि कुछ लोग मिलकर आम लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर उनसे पैसे वसूलते हैं इसलिए उन्होंने मांग की कि इस FIR को रद्द किया जाए सोनदा निवासी सुष्मिता यादव की FIR में याची पर आरोप है कि वह शिकायतकर्ता की बहन अनुपमा यादव के संपर्क में है गत 19 फरवरी को याची उसके घर पर आया और बोला कि वह शादी की शापिंग करने नेपाल जा रहा है और यह बताकर कार में अनुपमा को साथ ले गया, बाद में अनुपमा का फोन आया कि याची उसे नेपाल नहीं बिहार ले आया है, इसके बाद फोन बंद हो गया, याची को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसने नहीं उठाया गत 22 फरवरी को याची ने फोन उठाया और बताया कि अनुपमा उसके साथ नहीं है, आशंका जताई कि या तो 25 साल की अनुपमा को बेच दिया या मार दिया है, याची के अधिवक्ता दिलीप पांडेय का कहना था कि वह चैनल के लिए एल्बम बनाता है. फिल्म लेखक रमेश गुप्ता 2024 में अनुपमा के साथ याची से मिले अनुपमा ने उसे फिल्म में काम करने का प्रस्ताव किया, उसने हामी भी भरी, याची ने अनुपमा से एल्बम में काम करने के लिए कहा, अनुपमा ने उससे पैसे मांगे, कुल 6-7 लाख रुपये दे दिया लेकिन एल्बम में काम नहीं कराया और बहाने बनाए, जब पैसा वापस करने या एल्बम में काम करने का दबाव बनाया तो धमकाने लगी और अपने आदमी भेजे, जिन्होंने याची की पत्नी से छेड़छाड़ और मारपीट की, जिसका कोर्ट के आदेश पर वाराणसी के सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज है, इसके बाद याची को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया है याची का आरोप है कि सुष्मिता यादव व अन्य का रैकेट भी हैं, जो आम लोगों को फंसाकर धन उगाही करता है, ऐसे ही आरोप में मनोज यादव व मनीष यादव ने 2 नवंबर 2023 को चौबेपुर थाने में FIR दर्ज कराई है, अनुपमा यादव को एल्बम में रोल दिया, पैसे दिए और काम से इनकार करने पर पैसे वापस मांगे तो कोतवाली देवरिया में झूठा केस दर्ज कराया है!

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन