Sun 16 Nov 2025

ब्रेकिंग

खालसा कॉलेज का परिसर शबद-कीर्तन से गूंजा

रातभर गूंजते रहे भजन

भिड़न्त,दो युवकों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार!

ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील

सुचना

BREAKING NEWS

CRIME BREAING

: सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट, UP का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गोरखपुर में बनेगा, 235 करोड़ से ज्यादा रुपये होंगे खर्च!

सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट, UP का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गोरखपुर में बनेगा, 235 करोड़ से ज्यादा रुपये होंगे खर्च!

  उत्तर प्रदेश लखनऊ : दरअसल यूपी का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गोरखपुर में 236 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है, यह क्रिकेट स्टेडियम ताल नदौर में 50 एकड़ में बनेगा, 18 महीनों में इसका निर्माण पूरा होगा, नियोजन विभाग ने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है. यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) समेत वैश्विक मानकों के अनुरूप होगा, स्टेडियम न केवल क्रिकेट बल्कि अन्य बड़े आयोजनों के लिए भी बहुउद्देशीय केंद्र के रूप में काम करेगा उत्तर प्रदेश को खेल और आधारभूत ढांचे के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए योगी सरकार ने गोरखपुर में चौथे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है आपको बता दें राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि गोरखपुर का यह 2 मंजिला स्टेडियम 45 एकड़ में मुख्य परिसर और 5 एकड़ में अन्य सुविधाओं के साथ बनाया जाएगा. इसमें 7 मुख्य पिच और 4 प्रैक्टिस पिच होंगी. यह 30 हजार से अधिक दर्शकों की क्षमता के साथ डिजाइन की गई है. स्टेडियम में ईस्ट और वेस्ट स्टैंड में कुल 28,980 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि नॉर्थ और साउथ पवेलियन में वीआईपी, वीवीआईपी के बैठने के साथ मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग सुविधाएं होंगी साउथ पवेलियन में खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, डोपिंग कंट्रोल रूम और मैच ऑफिशियल्स के लिए विशेष क्षेत्र होंगे. नॉर्थ पवेलियन में 208 वीआईपी सीटों वाली गैलरी, 382 सीटों वाली मीडिया गैलरी, ब्रॉडकास्टिंग कंट्रोल रूम और प्रेस ट्रिब्यून का निर्माण होगा स्टेडियम को गोरखपुर-वाराणसी हाईवे (एनएच-24) से जोड़ने के लिए मुख्य संपर्क मार्ग विकसित किया जाएगा. यह गोरखपुर जंक्शन से 20.8 किमी, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किमी और एयरपोर्ट से 23.6 किमी की दूरी पर होगा. परिसर में 1500 गाड़ियों की पार्किंग, कॉनकोर्स, टॉयलेट, पेयजल, फर्स्ट एड रूम, मर्केंडाइज स्टोर और वीडियो बोर्ड जैसी सुविधाएं होंगी. स्टेडियम को ईपीसी मोड पर बनाया जाएगा. इसमें एंट्री गेट्स, सिक्योरिटी चेक प्वॉइंट्स और आधुनिक तकनीक से लैस सुविधाएं शामिल होंगी टेक्नोलॉजी और पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन : यह स्टेडियम अत्याधुनिक तकनीक और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा. इसमें 60 मीटर ऊंचे 4 हाई मास्ट लाइटिंग पोल्स, एचडीटीवी ब्रॉडकास्टिंग फ्रेमवर्क, सोलर पैनल्स और एनर्जी एफिशिएंट एचवीएसी सिस्टम होंगे. परिसर में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, इंटरनल रोड्स, ड्राइव-वे, तूफान जल निकासी प्रणाली और वॉक-इन पाथवे का निर्माण होगा. इसके अलावा, 5 वीआईपी कॉर्पोरेट बॉक्स, प्रेसिडेंशियल सूइट और वीआईपी लाउंज जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी, उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कानपुर और लखनऊ के स्टेडियमों में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आयोजित होते हैं, जबकि वाराणसी में निर्माणाधीन स्टेडियम जल्द ही शुरू होने वाला है. गोरखपुर का यह नया स्टेडियम यूपी को क्रिकेट के नक्शे पर और मजबूत करेगा. यह परियोजना न केवल खेल को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी गति प्रदान करेगी!

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन