Sun 16 Nov 2025

ब्रेकिंग

खालसा कॉलेज का परिसर शबद-कीर्तन से गूंजा

रातभर गूंजते रहे भजन

भिड़न्त,दो युवकों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार!

ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील

सुचना

BREAKING NEWS

CRIME BREAING

: रेलकर्मी के क्वार्टर को चोरों ने बनाया निशाना,हजारों की चोरी कर चोर हुए फरार!

THE LUCKNOW TIMES

Mon, Nov 3, 2025
Post views : 15

रेलकर्मी के क्वार्टर को चोरों ने बनाया निशाना,हजारों की चोरी कर चोर हुए फरार!

 

बरेली व्यूरो मुनीश गुप्ता।

  उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में नगर फतेहगंज पूर्वी की बिलपुर स्टेशन नजदीक स्थित रेलकर्मी के क्वार्टर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। क्वार्टर का ताला तोड़कर क्वार्टर में रखा सामान तहस नहस कर बिखेर दिया वहीं क्वार्टर में रखा इन्वर्टर चोरी कर चोर फरार हो गए।पीड़ित रेलकर्मी ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को देकर खुलासे की गुहार लगाई है पुलिस मामले की जांच में जुटी।बिलपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी अमरनाथ जो कि बिहार राज्य के भोजपुर निवासी है जिसने रविवार सुबह पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह बिलपुर स्टेशन पर सात वर्षो से तैनात है और रेलवे के क्वार्टर नंबर टी-54 में परिवार समेत रहता है वहीं यह भी बताया कि वह 24 अक्टूबर को परिवार समेत आवश्यक कार्य व छठ पूजा करने को अपने पैतृक गाँव बिहार गए हुए थे जब रविवार सुबह अपने क्वार्टर पर बापस पहुंचे तो क्वार्टर का ताला टूटा पाया जिसके बाद रेलकर्मी ने क्वार्टर के अंदर जाकर देखा तो क्वार्टर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और क्वार्टर में लगा इनवर्टर गायब था।उन्होंने आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया और इधर उधर तलाश किया किन्तु कोई जानकारी नहीं मिली जिसके बाद पीड़ित रेलकर्मी ने घटना की सूचना बिलपुर आरपीएफ और स्टेशन अधीक्षक को देकर मामले की तहरीर थाना पुलिस को देकर चोरी खुलासे की गुहार लगाई है। पीड़ित कर्मी रेलवे मालखाना पर रात्रि में तैनात रहकर चौकीदार करता है जिस तरीके से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया वहां से बिलपुर रेलवे प्लेटफार्म और रेलवे मालखाना चन्द कदम की दूरी पर स्थित है जहां अक्सर आरपीएफ एवं चौकीदार का पहरा रहता है उसके बाद भी चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला।सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने बाले लेखपाल कॉलौनी या फिर नई कॉलौनी बिलपुर के हो सकते हैँ।फिलहाल घटना घटित होने पर कहीं न कहीं सुरक्षा में चूक हुई है।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन