: टीवी कलाकार अमन जयसवाल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मुंबई फिल्मसिटी से लौटते समय हुआ हादसा!
THE LUCKNOW TIMES
Sat, Jan 18, 2025
Post views : 14
टीवी कलाकार अमन जयसवाल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मुंबई फिल्मसिटी से लौटते समय हुआ हादसा!
उत्तर प्रदेश बलिया : दरअसल TV कलाकार अमन जयसवाल की मुंबई में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है ये हादसा तब हुआ जब वह मुंबई फिल्म सिटी में शूटिंग खत्म करके घर लौट रहे थे फिल्म सिटी के बाहर निकलते ही जागेश्वरी हाईवे पर उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी आसपास के लोग उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया हादसे में मौत की जानकारी मिलते ही यूपी के बलिया में उनके परिवार वालों में कोहराम मच गया अमन जयसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बेल्थरारोड के रहने वाले थे अमन अपने परिवार में सबसे बड़े थे तीन साल पहले टीवी की दुनिया में कदम रखा और कई कार्यक्रमों में मुख्य किरदार निभाए इन तीन वर्षों के अन्दर 23 साल के अमन 3 धारावाहिकों में मुख्य किरदार निभा चुके थे इसमें सबसे ज्यादा फेम उनको धरतीपुत्र नंदनी सीरियल से मिला घटना के बाद माता-पिता, छोटे भाई सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है अमन जयसवाल का पहला सीरियल उडारियां था रवि दुबे और सरगुन मेहता द्वारा निर्मित लोकप्रिय शो उडारियां में आने से पहले अमन जयसवाल ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था उन्होंने सोनी TV के शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में यशवंत राव फांसे की भूमिका भी निभाई, जो जनवरी 2021 से अक्टूबर 2023 तक प्रसारित हुआ!Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन