Sun 16 Nov 2025

ब्रेकिंग

भिड़न्त,दो युवकों की दर्दनाक मौत,मची चीख पुकार!

ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

80 दुकानों की पड़ताल, 60 नमूने सील

चोरी करने के मामले में एक्शन,दो अभियुक्त गिरफ्तार, सरगना समेत अन्य की तलाश जारी!

88 लीटर कच्ची शराब बरामद

सुचना

BREAKING NEWS

CRIME BREAING

: मरम्मत कार्य के चलते दस दिनों तक रेलवे क्रासिंग बन्द होने से आम जनमानस को हो रही भारी परेशानी!

मरम्मत कार्य के चलते दस दिनों तक रेलवे क्रासिंग बन्द होने से आम जनमानस को हो रही भारी परेशानी!

    यूपी बरेली जनपद के नगर फतेहगंजपूर्वी में दातागंज मार्ग पर स्थित बिलपुर रेलवे क्रासिंग संख्या 344/सी,पर बीते 27 जून से अप और डाउन दिशा की पटरियों की मरम्मत कार्य एवं स्लीपर बदलने कार्य के चलते रेलवे क्रासिंग पूर्णत्या बन्द है जिससे आम जनमानस को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है खास कर भारी वाहन, कार,ईरिक्शा,रिक्शा,मोटर बाइक आदि वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वाहन चालकों को रेलवे फाटक क्रास करने के लिए दो से तीन किलो मीटर जोखिम भरा सफर तैय करना पड़ रहा है वहीं बारिश होने पर गडढों युक्त बैकल्पिक मार्ग से 2--3 किलो मीटर का यह सफर और भी जोखिम भरा हो जाता है जहाँ से गुजरने बाले राहगीर इन जोखिम भरे रास्तों से गुजरते समयं फिसल कर गिरने से घायल हो रहे हैँ।उक्त रेलवे क्रासिंग पर मरम्मत कार्य 27 जून से प्रारम्भ कर 3 जुलाई को पूर्ण कर लेना था वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बारिश के चलते मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो सका है जिसके चलते 7,जुलाई तक मरम्मत कार्य पूर्ण कर लेने का पत्र रेलवे अधिकारियों ने संबंधित विभिन्न अधिकारियों को देकर अवगत कराया है।वहीं लोगों का कहना है कि शुरुआत में मरम्मत कार्य काफी धीमी गति के साथ किया गया जिससे मरम्मत कार्य करने का समयं 4,दिन और बढ़ाया गया है जो आम जनमानस के लिए काफी दुख दाई साबित हो है। खासकर वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी,कई दिनों से नहीं पहुँच पा रहे स्कूल   रेलवे फाटक बन्द होने से जहाँ वाहन चालक इधर से उधर नहीं पहुँच पा रहे हैँ वहीं छोटे स्कूली बच्चे स्कूली वाहन इधर से उधर न पहुँच पा रहे हैँ जिस कारण स्कूली बच्चे घरों में ही रहकर पढ़ाई कम तो खेलकूद ज्यादा कर रहे हैँ।इसके अलावा विभिन्न स्कूल प्रबंधन को भी स्कूल पहुँचने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

अब तक यह हुआ मरम्मत कार्य

  सीनियर सेक्शन इंजिनियर(रेल पथ)शाहजहांपुर के निर्देशानुसार पीडबल्यूआई स्पेशल केशरी लाल व जयद रजा की देख रेख में सर्वप्रथम डाउन दिशा की पटरियों बीच पड़ी रबर राईज को हटाने पश्चात पत्थरों बीच मिश्रित मिट्टी की मशीन द्वारा छनाई,उसके बाद मरम्मत कार्य उपरान्त बीसीएम मशीन द्वारा मरम्मत कार्य किया गया। इसके अलावा शुक्रवार को डाउन दिशा की पटरियों पर कटर एवं बेल्ड मशीन द्वारा पटरियों की मरम्मत बीसीएम मशीन द्वारा पत्थरों को नीचे धंसाया गया इसके अलावा अप मेन दिशा की पटरियों के बीच टूटे व चटके 15,स्लीपरों को जेक के सहारे पटरियों को उठाकर बहार निकाला गया और नए स्लीपरों को डाला गया।आज शनिवार को अप दिशा की पटरियों के बीच पत्थरों को डालने पश्चात बीसीएम मशीन द्वारा पत्थरों को धंसाया गया।पीडबल्यूआई जयद रजा ने बताया कि चुटपुट कार्य शेष है जिसको 7,जुलाई तक पूर्ण कर क्रासिंग हेतु रबर राइज को पुनःपटरियों के बीच डाल दिया जायेगा तभी यातायात सुचारु हो सकेगा।   व्यूरो बरेली-मुनीश गुप्ता।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन