: मरम्मत कार्य के चलते दस दिनों तक रेलवे क्रासिंग बन्द होने से आम जनमानस को हो रही भारी परेशानी!
THE LUCKNOW TIMES
Sat, Jul 5, 2025
Post views : 19
मरम्मत कार्य के चलते दस दिनों तक रेलवे क्रासिंग बन्द होने से आम जनमानस को हो रही भारी परेशानी!
यूपी बरेली जनपद के नगर फतेहगंजपूर्वी में दातागंज मार्ग पर स्थित बिलपुर रेलवे क्रासिंग संख्या 344/सी,पर बीते 27 जून से अप और डाउन दिशा की पटरियों की मरम्मत कार्य एवं स्लीपर बदलने कार्य के चलते रेलवे क्रासिंग पूर्णत्या बन्द है जिससे आम जनमानस को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है खास कर भारी वाहन, कार,ईरिक्शा,रिक्शा,मोटर बाइक आदि वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वाहन चालकों को रेलवे फाटक क्रास करने के लिए दो से तीन किलो मीटर जोखिम भरा सफर तैय करना पड़ रहा है वहीं बारिश होने पर गडढों युक्त बैकल्पिक मार्ग से 2--3 किलो मीटर का यह सफर और भी जोखिम भरा हो जाता है जहाँ से गुजरने बाले राहगीर इन जोखिम भरे रास्तों से गुजरते समयं फिसल कर गिरने से घायल हो रहे हैँ।उक्त रेलवे क्रासिंग पर मरम्मत कार्य 27 जून से प्रारम्भ कर 3 जुलाई को पूर्ण कर लेना था वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बारिश के चलते मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो सका है जिसके चलते 7,जुलाई तक मरम्मत कार्य पूर्ण कर लेने का पत्र रेलवे अधिकारियों ने संबंधित विभिन्न अधिकारियों को देकर अवगत कराया है।वहीं लोगों का कहना है कि शुरुआत में मरम्मत कार्य काफी धीमी गति के साथ किया गया जिससे मरम्मत कार्य करने का समयं 4,दिन और बढ़ाया गया है जो आम जनमानस के लिए काफी दुख दाई साबित हो है।
खासकर वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी,कई दिनों से नहीं पहुँच पा रहे स्कूल
रेलवे फाटक बन्द होने से जहाँ वाहन चालक इधर से उधर नहीं पहुँच पा रहे हैँ वहीं छोटे स्कूली बच्चे स्कूली वाहन इधर से उधर न पहुँच पा रहे हैँ जिस कारण स्कूली बच्चे घरों में ही रहकर पढ़ाई कम तो खेलकूद ज्यादा कर रहे हैँ।इसके अलावा विभिन्न स्कूल प्रबंधन को भी स्कूल पहुँचने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अब तक यह हुआ मरम्मत कार्य
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन