: अयोध्या में बनेगा NSG का नया सेंटर, मनेसर में रहेगा हेड क्वार्टर, शाह ने किया ब्लैक कैट ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास!
THE LUCKNOW TIMES
Tue, Oct 14, 2025
Post views : 21
अयोध्या में बनेगा NSG का नया सेंटर, मनेसर में रहेगा हेड क्वार्टर, शाह ने किया ब्लैक कैट ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास!
अयोध्या/गुरुग्राम : दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के स्थापना दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने NSG में बड़े बदलावों की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि "अयोध्या में एनएसजी का नया सेंटर स्थापित किया जाएगा." अमित शाह ने NSG की सराहना करते हुए कहा कि "ये संगठन देश के कई राष्ट्रीय संकटों से सफलतापूर्वक निपट चुका है और पूरे भारतवर्ष को इस पर गर्व है. NSG की भूमिका को मजबूत करने के लिए सरकार गंभीर कदम उठा रही है." 'देश को 6 जोन में बांटकर NSG की तैयारी की जाएगी': अमित शाह ने बताया कि "देश को 6 जोन में बांटकर एनएसजी की तैयारी की जाएगी. इसका मुख्यालय मानेसर में रहेगा. इस रणनीति का मकसद देश के सभी पुलिस और सुरक्षा बलों को बेहतर तरीके से जोड़ना है. इससे देश में किसी भी आपातकालीन स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया दी जा सकेगी. इस नए ढांचे से सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत होगी और आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी लड़ाई लड़ी जा सकेगी."आतंकवाद पर सख्त नीति और आधुनिक ट्रेनिंग
'NSG के जवान हैं देश की शान'
अमित शाह ने मॉक ड्रिल के लाइव डेमो का किया निरीक्षण
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन